लेडी सिंघम के सामने किसानों को पीछे हटना पड़ा

#abhitaqnewsindia
Join Prime Now and Get Amazon Pay Offer upto 999
जब किसान हंगामा करते हुए गाजीपुर बॉर्डर से अक्षरधाम की तरफ मुड़े तो किसानो ने ट्रैक्टर से पहले एक बैरिकेड को तोड़ा, जैसे वो दूसरे बैरिकेड की तरफ बढ़े तभी इंस्पेक्टर पुष्पलता और सब-इंस्पेक्टर सुमन ने भीड़ को वहां से हटाया और ट्रैक्टर के बोनट पर लटक गईं। महिलापुलिस कर्मियों ने कहा कि यहां का मोर्चा वे संभाल रही हैं और किसी को भी आगे बढ़ने नहीं देंगी, सभी शांति से लौट जाएं। किसानों और महिला पुलिस कर्मियों में काफी बहस हुई। तभी राकेश टिकैत भी आगे आ गए। जब इंस्पेक्टर पुष्पलता और सब-इंस्पेक्टर सुमन ट्रैक्टर के बोनस से उतरने को तैयार नहीं हुईं तो किसानों को अपने ट्रैक्टरों को वहां से लौटाना पड़ा।
किसान हंगामा करते हुए गाजीपुर बॉर्डर से अक्षरधाम की तरफ मुड़ गए। किसानो ने ट्रैक्टर से पहले एक बैरिकेड को तोड़ा, जैसे वो दूसरे बैरिकेड की तरफ बढ़े तभी इंस्पेक्टर पुष्पलता और सब-इंस्पेक्टर सुमन ने भीड़ को वहां से हटाया और ट्रैक्टर के बोनट पर लटक गईं। महिलापुलिस कर्मियों ने कहा कि यहां का मोर्चा वे संभाल रही हैं और किसी को भी आगे बढ़ने नहीं देंगी, सभी शांति से लौट जाएं। किसानों और महिला पुलिस कर्मियों में काफी बहस हुई। तभी राकेश टिकैत भी आगे आ गए। जब इंस्पेक्टर पुष्पलता और सब-इंस्पेक्टर सुमन ट्रैक्टर के बोनस से उतरने को तैयार नहीं हुईं तो किसानों को अपने ट्रैक्टरों को वहां से लौटाना पड़ा।

Comments