जेफ बेजोस एक बार फिर से No.1

अमेजन  के सीईओ जेफ बेजोस एक बार फिर से दुनिया सबसे अमीर आदमी बन गये हैं। बेजोस ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज एक बार फिर अपने नाम कर लिया है। बेजोस टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को पीछे छोड़ कर पहले नंबर के अमीर बन गये हैं।

इसके पीछे की मुख्य वजह कल यानी मंगलवार को टेस्ला इंस के शेयरों में आई हुई गिरावट है। टेस्ला इंस के शेयर्स में के मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई, जिसके कारण मस्क पहले क्रमांक से नीचे आकर दूसरे क्रमांक पर पहुंच गये हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक जेफ बेजोस की कुल संपत्ति करीब 14.10 लाख करोड़ रुपये है और इस समय वे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में पहले क्रमांक पर पहुंच गये।


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को टेस्ला का शेयर 2.4 फीसदी गिरकर 796.22 डॉलर पर बंद हुआ। इसी कारण से मस्क की संपत्ति में 4.58 अरब डॉलर की कमी देखी गई। इसके बाद एलन मस्क की कुल संपत्ति 19000 करोड़ डॉलर हो गई है। हालांकि मस्क संपत्ति के मुकाबले में बेजोस से ज्यादा पीछे नहीं हैं।

रिपोर्ट के अनुसार जेफ बेजोस की कुल जायदाद 19100 करोड़ डॉलर यानी करीब 14.10 लाख करोड़ रुपये है। बेजोस पिछले तीन से ज्यादा सालों से लगातार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए थे लेकिन जनवरी 2021 में मस्क उन्हें पीछे छोड़कर सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। बेजोस की सम्पत्ति मस्क से 95.5 करोड़ डॉलर ज्यादा है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में 137 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स तीसरे, 116 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट चौथे और फेसबुक के मार्क जकरबर्ग 104 अरब डॉलर पांचवें क्रमांक पर हैं।

Comments