रोज कही ना कहीं आप आग लगने की घटनाएं सुनते , पढ़ते या देखते होंगे। आज हम आपको आग की घटनाओं पर बचने के लिए कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं. जिन्हें अपनाकर आप आपात स्थिति खुद की और दूसरों की जान बचा सकते हैं.(Fire Managment)
घबराएं नहीं, सुझबुझ से काम लें
आग लगने के बाद बिल्कुल भी पैनिक न हो. यदि धुआं है तो अपना सिर नीचे रखें. यदि कोई भी सुरक्षा उपाय नहीं है तो अपना रूमाल पानी में भिगोएं और उसे अपनी नाक पर रख लें. यह कार्बन कणों को कुछ दूर करेगा, आप अच्छी तरह सांस ले सकेंगे
आग से कैसे बचें (Aag se Kaise bache)
-जैसे ही मालूम चले की आग लग गई है तो जितना जल्दी हो सके वहां से निकलने की कोशिश करें. यदि ऐसा मुमकीन नहीं है और कमरा धुएं से भर गया है तो उस स्थिति में तुरंत खिड़कियां खोल दें. वहीं कोशिश करें आपका सर नीचे ही हो.
आग लगने पर क्या करें(Aag Lagne par kya kare)
- अगर आग किसी ऊंची इमारत में लगी हो तो भूल से नीचे उतरने के लिए लिफ्ट का प्रयोग न करें. अगर आग सीढ़ियों तक न पहुंची हो तो सीढियों से उतरने की कोशिश करें.
- यदि कोई व्यक्ति आग से झुलस गया हो तो उसे जमीन पर न लिटाएं. उसे कंबल या किसी भारी कपड़े में लपेटने की कोशिश करें. (Fire Emergency) - वहीं अगर आपने ऐसे कपड़े पहने हैं जिन्हें आग जल्दी पकड़ सकती है तो उतार कर फेंक दें, ऐसी स्थिति में आपकी जान का बचना ज्यादा जरूरी है.
- आपको बता दें, यदि आग कपड़ों तक आ जाए तो जमीन पर लुढ़कर उसे बुझाने की कोशिश करें. चादर, कंबल या दूसरा बड़ा कपड़ा मिल जाए तो उसे शरीर पर लपेट लें.
- जैसे ही आपको आशंका हो कि आग लगने वाली है. तो उस स्थिति में सबसे पहले आपको फायर बिग्रेड और एंबुलेंस को फोन करें.
Comments