#abhitaqnewsindia
देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 14 फरवरी 2021 से फिर अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही हैऔर साथ ही साथ मुंबई में भी 1 फरवरी से लोकल ट्रेन चलना शुरू हो जाएंगी। तेजस ट्रेन अपने दोनों रूट्स यानी लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई पर अपनी सेवाएं शुरू कर रही है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के मुताबिक यह रोज नहीं चलेगी। यह ट्रेन हफ्ते में चार दिन यानी शु्क्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलेगी। शनिवार और रविवार का किराया अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा होगा।
फुल ऑकुपेंसी में चलेगी ट्रेन
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के प्रवक्ता आनंद कुमार झा के मुताबिक इस बार ट्रेन में सभी सीटों पर बुकिंग होगी। इससे पहले कोरोनावायरस महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग नियम के तहत जब इस ट्रेन को चलाया गया था, तब इसमें एक सीट के बाद दूसरी सीट खाली रखी गई थी। इस बार ट्रेन फुल ऑकुपेंसी यानी सभी 736 सीटों पर सवारी लेकर चलेगी। सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ही इस समय देश की पहली प्राइवेट ट्रेन चलाती है। यह रेल मंत्रालय का एक सार्वजनिक उपक्रम है।
क्या होगा किराया
लखनऊ से नई दिल्ली चेयर कार में सोमवार और शुक्रवार को किराया 870 रुपये होगा जबकि शनिवार और रविवार को 950 रुपये होगा। कानपुर से नई दिल्ली के बीच सोमवार और शुक्रवार को किराया 780 रुपये होगा जबकि शनिवार और रविवार को किराया 850 रुपये होगा। यह तो हुआ न्यूनतम किराया। मतलब इस दाम पर ट्रेन में सिर्फ 40 फीसदी सीटों पर ही टिकट मिलेगा। इसके बाद इसका किराया बढ़ने लगेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें डायनामिक फेयर प्रणाली लागू है।
Comments