ग्रामीणों में 26 जनवरी की घटना को लेकर किसानों के खिलाफ आक्रोश

#Abhitaqnewindia

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई शर्मनाक घटना के आमजन अब किसानों के धरनों के खिलाफ लामबंद होने शुरू हो गए हैं।

किसानों को ग्रामीणों की चेतावनी- बिजली और पानी बंद कर देंगे। कुरूक्षेत्र, अंबाला, घरौंडा, पानीपत हिसार कुंडली आदि जगह में किसानों का विरोध होना शुरू हो गया है किसानों को ग्रामीणों द्वारा रोड खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है । 
बुधवार सुबह पानीपत टोल प्लाजा से हर एक मिनट में 40 से 45 ट्रैक्टर वापस जा रहे थे, हालांकि बाद में यह संख्या घटकर एक मिनट में 5 से 8 तक रह गई। सुबह दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर सिर्फ ट्रैक्टर दिख रहे थे। मंगलवार रात 8 बजे से बुधवार दोपहर दो बजे तक 1 से 1.50 लाख ट्रैक्टर वापस लौट चुके हैं।

ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर अब लोग घर जा रहे हैं। राई एजुकेशन सिटी व बहालगढ़ खाली हो चला है। कई किसान हाथ जोड़कर रोक रहे हैं, लेकिन वे आने की कहकर जा रहे हैं।

Comments