यात्री उड़ानों का निलंबन 28 फरवरी तक के लिए बढ़ाया गया

भारत से विदेश जाने वाली उड़ानों को शुरू होने में अभी एक माह का वक्त और लगेगा। विमानन नियामक डीजीसीए की ओर से यह फैसला लिया गया है। डीजीसीए ने अपने फैसले में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का निलंबन 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है।


भारत ने करीब 24 देशों के साथ एयर बबल समझौता किया है। इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान व फ्रांस शामिल हैं। 

क्या है एयर बबल समझौता
इस समझौते के तहत भारत ने यात्री उड़ानों के संचालन के लिए खास समझौता किया है। इसे एयर बबल नाम दिया गया है। इसके जरिए संबंधित देशों के बीच उनकी एयर लाइनें उड़ानों का संचालन कर सकती हैं।


Comments