#abhitaqnewsindia
तमिलनाडु के मइलादुतुरै जिले के सिरकाली में एक प्रवासी ज्वैलरी कारोबारी की पत्नी एवं बेटे की चार लुटेरों की गैंग ने हत्या कर दी।बुधवार सुबह करीब छह बजे चार लुटेरे हथियारों के साथ धनराज के घर में घुसे। लुटेरों ने परिवार के चारों सदस्यों पर हमला कर दिया जिसमें ज्वैलरी कारोबारी घनराज की पत्नी डी. आशा (45) एवं उनके बेटे डी. अखिल (28) की हत्या कर दी। ज्वैलरी कारोबारी धनराज (51) एवं अखिल की पत्नी निखिला (23) घायल हुए हैं, और बदमाश हथियारों के बल पर करीब 16 किलो सोना लूटकर ले गए।। बाद में सूचना मिलने पर मइलादुतुरै पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एक सूचना पर पुलिस एरुक्कुर गांव गई। वहां तीन लोग मणिबाल, आर, मनीष (23) एवं जे. रमेश प्रकाश (20) को गिरफ्तार कर लिया। गैंग का एक सदस्य करणाराम फरार है। लुटेरे राजस्थान के बताए जाते हैं।
पुलिस तीनों को उस जगह पर लेकर गई जहां इन्होंने सोना छिपा रखा था। इस दौरान मणिबाल ने पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश की। तब पुलिस ने उसे मार गिराया। पुलिस ने लूटे गए स्वर्णाभूषण बरामद कर लिए। लुटेरों से दो गन भी बरामद की गई।
Comments