#Abhitaqnewsindia
कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) से पूरी दुनिया जूझ रही है, हालांकि इससे बचाव के लिए कई देशों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा चुकी है। इसी कड़ी में भारत हमेशा की तरह पड़ोसी धर्म निभाते हुए अपने पड़ोसियों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccine ) उपलब्ध करा रहा है। अब भारत दुश्मन देश पाकिस्तान को भी मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराएगा।पाकिस्तान को उनका परम मित्र देश चीन कोरोना वैक्सीन का 5 लाख डोज मुफ्त में देगा। इसे लाने के लिए पाकिस्तान सरकार ने विमान भी भेजा है। चीनी वैक्सीन पाकिस्तान पहुंचे उससे पहले भारत से भी 1.70 करोड़ डोज मिलने का रास्ता साफ हो गया है। पाकिस्तान को भारत से कोवैक्स प्रोग्राम के तहत यह वैक्सीन मुफ्त में मिलेगा।
हालांकि, पाकिस्तान सरकार के पास इतना पैसा नहीं है कि वह वैक्सीन खरीद सके और दूसरी तरफ इमरान सरकार में इतनी हिम्मत नहीं है कि भारत से मुफ्त वैक्सीन मांगे। लिहाजा, भारत द्वारा बनाए गए स्वदेशी वैक्सीन को बैकडोर से हासिल करने के लिए राज्य सरकारों और निजी सेक्टर को खरीद की छूट दे दी थी।
Comments