सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में धोनी के दोस्त परमजीत सिंह उर्फ छोटू भैया का किरदार निभाने वाले एक्टर संदीप नहर ने सोमवार को खुदकुशी कर ली।
खुदकुशी करने से पहले संदीप नहर ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट भी शेयर किया और इसी के साथ उन्होंने अपनी एक वीडियो भी पोस्ट की। इस नोट में उन्होंने कही न कही अपनी बीवी पर आरोप लगाए हैं लेकिन इसी के साथ उन्होंने ये भी लिखा है कि इसमे उनकी बीवी को कोई दोष नहीं है।
उन्होंने लिखा है कि जब से उनकी शादी हुई है तब से उनकी बीवी उन्हें परेशान कर रही है। हर रोज घर में लड़ाई-छगड़ा जिसे पेरशान होकर उन्होंने ये कदम उठाया। अपनी बीवी के साथ-साथ उन्होंने अपनी सास को लेकर भी इस नोट में कई तरह के खुलासे किए है।
एक्टर की मौत के सुसाइट नोट के बाद मुंबई पुलिस मौत की वजह जानने की कोशिश कर रही हैं। पुलिस एक्टर के घर वालों से कई तरह की पूछताछ करेगी।
Comments