देश भर में 1 मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरूआत हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन लगवाकर टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरूआत की। इस टीकाकरण अभियान में 60 से ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगेगा। पीएम मोदी के वैक्सीन लगवाने के बाद माना जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों का संदेह दूर होगा और अधिक से अधिक संख्या में लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे। वहीं कर्नाटक के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर सुधाकर के ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया। ये वीडियो 102 साल के रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर का है। जिन्होंने वैक्सीन लगवाया और अपना अनुभव शेयर करते हुए इसके फायदे गिनाते हुए लोगों को वैक्सीन लगवाने की सलाह दी।
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर सुधाकर ने जो वीडियो शेयर किया उसमें 102 वर्षीय रिटॉयर्ड आर्मी ऑफीसर ने बताया कि उनकी सेहत अच्छी है।
वीडियो में वो ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने दो वजहों से वैक्सीन ली। पहली वजह उन्होंने बताई कि वो बीमार होकर किसी के ऊपर बोझ नहीं बनना चाहते हैं। वहीं दूसरी वजह बताई कि अगर कोई संक्रमित हो जाता है तो उससे दूसरों को भी संक्रमण होने का डर होता है। इस तरह वो संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कोविड-19 की वैक्सीन ली है। 102 वर्षीय बुजुर्ग ने इस वीडियो में सभी को कोरोना वैक्सी लगवाने की सलाह दी।
दूसरे चरण में लगेगा इनको टीका
मालूम हो कि देश भर में 1 मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरूआत हुई। दूसरे चरण में वृद्धजनों और बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में जहां ये वैक्सीन फ्री लग रही है वहीं प्राइवेट अस्पताल में इसकी कीमत चुकानी होगी। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए आपको आरोग्य सेतु ऐप और COWIN वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने दावा किया कि पहले ही दिन 29 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। कोरोना टीकाकरण के पहले चरण की शुरूआत 16 जनवरी को हुई थी जिसमें फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगा था।
Comments