मंगलवार को जारी हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 के अनुसार, 83 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी भारत में सबसे अमीर, एशिया के दूसरे सबसे अमीर और दुनिया में आठवें सबसे अमीर व्यक्ति रहे। इस सूची में भारत में गौतम अदाणी (अदाणी समूह), शिव नाडर (एचसीएल ग्रुप), लक्ष्मी एन. मित्तल (आर्सेलर मित्तल) और साइरस पूनावाला (सीरम इंस्टीट्यूट) भारत के अन्य शीर्ष अरबपति हैं।
इंस्टाकार्ट के अपूर्व मेहता की कुल संपत्ति 1.7 अरब डॉलर और जीरोधा के निखिल कामत की कुल संपत्ति 1.9 अरब डॉलर है, और ये युवा भारतीय अरबपतियों में काफी आगे हैं। हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा, 'अमेरिका तथा चीन में तकनीक-संचालित पूंजी निर्माण की तुलना में भारत में चक्रीय / पारंपरिक उद्योगों में धन सृजन का बोलबाला है। जब टेक-पूंजी निर्माण पूरी क्षमता पर पहुंचेगा, भारत संभावित रूप से अरबपतियों की संख्या के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ सकता है।
शहरों के अनुसार, मुंबई में सबसे अधिक अरबपति (60) निवास करते हैं, जिसके बाद नई दिल्ली (40) और बेंगलूरु (22) आते हैं।
सूची के अनुसार, साल 2020 में दुनिया में एक सप्ताह में आठ नए अरबपति जोड़े जिनकी संख्या कुल मिलाकर 421 रही, जिन्होंने कुल अरबपतियों की संख्या को रिकॉर्ड 3,288 पर पहुंचा दिया। कोविड-19 महामारी के बावजूद, दुनिया भर के सभी अरबपतियों की कुल संपत्ति समीक्षा अवधि के दौरान 32 प्रतिशत बढ़ी। रिपोर्ट के अनुसार, 'अरबपतियों ने पिछले साल जर्मनी के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के बराबर संपत्ति जोड़ी जिससे उनकी कुल संपत्ति चीन के बराबर पहुंच गई। उन्होंने पिछले साल कुल 3.5 लाख करोड़ डॉलर अपनी संपत्ति में जोड़े, जिससे उनकी कुल संपत्ति 14.7 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गई। यह समूह आर्थिक शक्ति का एक बड़ा केंद्र बन गया है।'
हुरुन की सूची में 2,402 कंपनियों और 68 देशों के 3,228 अरबपतियों को स्थान दिया गया। उनकी कुल संपत्ति की गणना का आधार 15 जनवरी, 2021 को माना गया है। टेस्ला के एलन मस्क ने साल के दौरान 15.1 करोड़ डॉलर की भारी कमाई की, जिसके चलते वह कुल 197 अरब डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने। एमेजॉन.कॉम इंक के प्रमुख जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 189 अरब डॉलर रही तथा वे वैश्विक स्तर पर दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने। दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी-गुड्स कंपनी एलवीएमएच मोएट हेंसी के मुख्य कार्याधिकारी बर्नार्ड अर्नाल्ट कुल 114 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट) और मार्क जकरबर्ग (फेसबुक) शीर्ष पांच स्थानों में शामिल होने वाले शेष दो व्यक्ति हैं।
हुरुन रिपोर्ट के अध्यक्ष और मुख्य शोधकर्ता रूपर्ट हुग्वेर्क ने कहा, 'कोविड-19 के कारण हुए व्यवधानों के बावजूद, इस वर्ष में पिछले दशक की सबसे बड़ी धन वृद्धि देखी गई है। शेयर बाजारों में तेजी, क्वांटिटेटिव ईजिंग तथा नई कंपनियों की सूचीबद्धता के चलते पिछले साल प्रत्येक सप्ताह करीब 8 नए अरबपति बने।' रिपोर्ट के अनुसार, एक वर्ष में 50 अरब डॉलर से अधिक की कमाई करने वाले तीन व्यक्तियों में एलन मस्क 151 अरब डॉलर के योगदान के साथ सबसे आगे रहे। वहीं, ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन के जेफ बेजोस एवं पिंडोदुओ के कॉलिन हुआंग ने अपनी अपनी संपत्ति में 50 अरब डॉलर जोड़े। हुग्वेर्क ने कहा, 'इस दर पर, अगले पांच वर्षों के भीतर 100 अरब डॉलर की सीमा को पार करने वालों की संख्या 50 या उससे ज्यादा हो सकती है।'
इन अरबपतियों में से अधिकांश ने इस स्थिति को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है।
Comments